विदेश की खबरें | तिब्बत में बारिश की वजह से सड़क बही, 130 लोग फंसे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि फंसे हुए लोगों में प्रवासी कामगार और कारोबारी भी शामिल हैं।

इससे पहले, 342 फंसे गये लोगों को नजदीकी शहरों में पहुंचाया गया था।

सीसीटीवी ने बताया कि शनिवार से ही लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें बाधित हो गई हैं और नडांग नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़े पैमाने पर भूस्खलन और कीचड़ की स्थिति पैदा हुई है। चेंगटांग शहर में बिजली की आपूर्ति और संचार सेवा बाधित हो गई लेकिन बाद में आपात संचार सेवा को बहाल कर दिया गया।

प्रसारक ने बताया कि है लोग सड़कें क्षतिग्रस्त होने और बारिश होने के कारण फंस गये हैं, वे दूर तक पैदल चलने के कारण ‘‘ थक’’ जा रहे हैं और आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

यह शहर नेपाल से लगती सीमा के पास हिमालय की दक्षिणी ढलान पर बसा है और इसकी औसत ऊंचाई 2000 मीटर है। यह क्षेत्र अपने गर्म झरने एवं पर्वतारोहण के लिए जाना जाता है।

सीसीटीवी ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है जिससे बचाव कार्य और मुश्किल हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)