जरुरी जानकारी | आरएलडीए ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निजी कंपनियों से बोली आमंत्रित की

नयी दिल्ली, 28 अगस्त रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पांच लाख वर्ग मीटर के एक क्षेत्र और इसके आसपास 2.6 लाख वर्ग मीटर एक अन्य क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए निजी कंपनियों से बोली आमंत्रित की है।

प्राधिकरण ने कहा है कि परियोजना के लगभग चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: भारतीय जिम वेलफेयर फेडरेशन के सदस्यों ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ जिम खोलने के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन: 28 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आरएलडीए द्वारा मंगाए गए योग्यता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) में स्टेशन के पुनर्विकास की अनुमानित लागत 4,925 करोड़ रुपये है। इसमें इस प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करना, फ्लाईओवर के माध्यम से सड़क संपर्क, रेलवे कार्यालयों और भवनों का स्थानांतरण और सामाजिक बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।

इसके अलावा आरएफक्यू में तय स्थानों पर खुदरा स्पेस, होटल, कार्यालयों और सेवा अपार्टमेंट का विकास भी शामिल है।

यह भी पढ़े | Cashback Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर अभी बचाएं 50 रुपये, Amazon Pay पर ऐसे मिलेगा फायदा.

इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 6,500 करोड़ रुपये है।

आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश दूदेजा ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को एक विश्वस्तरीय वाणिज्यिक और आतिथ्य व्यवसाय के गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नई दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।

रेलवे स्टेशन का विकास चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा, जिसमें स्टेशन पुनर्विकास, संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास, सामाजिक अवसंरचना में सुधार के साथ ही रेलवे कार्यालयों और आवास का नवीनीकरण शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)