जरुरी जानकारी | विदेशी बाजारों में तेजी, रुपये के कमजोर होने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 11 जुलाई विदेशी बाजारों की तेजी के साथ-साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि ‘ईद’ के मौके पर मलेशिया एक्सचेंज सोमवार को बंद रहा, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की तेजी है। शिकॉगो एक्सचेंज मजबूत होने से सोयाबीन तेल- तिलहन सहित सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में मजबूती आई। शिकॉगो में बरसात कम होने के कारण सोयाबीन दाना, तेल और सोयाबीन डीआयल्ड केक (डीओसी) के दाम चढ़े हुए हैं। इसके कारण भी इन तेल-तिलहनों की तेजी को मदद मिली।

सूत्रों ने कहा कि रुपये के कमजोर होने से खाद्य तेलों का आयात महंगा बैठ रहा है जो यहां खाद्य तेल कीमतों में तेजी को बढ़ा रहा है। वैसे आयातकों की हालत काफी खराब है और उनके पहले के आयातित सौदों का दाम टूट गया है जिससे उन्हें भारी घाटा हुआ है। दूसरी ओर सरसों किसान सस्ते में अपने जिंस को बेचने को तैयार नहीं हैं। बाजार में सरसों की आवक निरंतर घट रही है जबकि त्योहारों की सुगबुगाहट के बीच सरसों की चौतरफा मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इस बार आयातित तेलों के दाम महंगा होने के कारण सरसों का खूब रिफाइंड बनाया गया और देशी तेलों से आयात की कमी को पूरा करने का प्रयास किया गया। इसलिए अब आगे सरसों की दिक्कत हो सकती है। पिछले साल के मौजूदा समय में सरसों तेल का थोक बिक्री भाव लगभग 170 रुपये किलो था जो इस बार लगभग 20-22 रुपये प्रति किलो कम है। सरकार को तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने के भरपूर प्रयास करने होंगे तभी इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है।

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 7,320-7,370 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,760 - 6,885 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 - 2,830 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,330-2,410 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,370-2,475 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 6,400-6,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,100- 6,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)