देश की खबरें | आरआईएल और पांच अन्य ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए दिया आवेदन

नई दिल्ली, आठ मई ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)’ और पांच अन्य ने (ट्रेडमार्क के तौर पर) ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ शब्द के पंजीकरण के लिए पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेडमार्क महानियंत्रक से संपर्क किया है।

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके भी शामिल थे।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के तहत सैन्य हमले किए गए।

आरआईएल, ट्रेडमार्क श्रेणी 41 के अंतर्गत इस शब्द के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने वाली पहली कंपनी थी, जिसमें शिक्षा और मनोरंजन जैसी सेवाएं शामिल हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, अब तक आरआईएल और पांच अन्य ने ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।

आरआईएल के अलावा अन्य आवेदकों - मुकेश चेतराम अग्रवाल, ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) कमल सिंह ओबेर, आलोक कोठारी, जयराज टी और उत्तम - ने भी इस शब्द को पंजीकृत कराने की मांग की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)