विदेश की खबरें | रिचर्ड वर्मा विदेश विभाग में प्रबंधन व संसाधन मामलों के उपसचिव नियुक्त
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वाशिंगटन, छह अप्रैल भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा ने विदेश विभाग में प्रबंधन व संसाधन मामलों के उपसचिव का कार्यभार संभाल लिया है और इस प्रकार वह विदेश विभाग में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।

वर्मा ने बुधवार को विदेश विभाग में वरिष्ठ पद की शपथ लेने के बाद ट्वीट किया, "विदेश विभाग में वापसी सम्मान की बात है।"

प्रबंधन व संसाधन मामलों के उपसचिव पद को अमेरिकी विदेश विभाग का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) भी कहा जाता है।

अमेरिकी सीनेट ने पिछले महीने कार्यकारी, वकील और राजनयिक वर्मा (54) की नियुक्ति की 26 के मुकाबले 67 मतों से मंजूरी दी थी।

वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत रहे और वह अभी ‘‘मास्टरकार्ड’’ में मुख्य कानूनी अधिकारी एवं वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख थे।

वर्मा ने ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के विभाग में भी काम किया था।

इससे पहले, वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)