देश की खबरें | आरजी कर बलात्कार एवं हत्या मामला: दो और गवाहों ने अदालत में गवाही दी

कोलकाता, 13 नवंबर कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या मामले में बुधवार को दो जूनियर डॉक्टरों से एक विशेष अदालत में जिरह की गई, जिससे मामले में गवाही देने वाले गवाहों की कुल संख्या छह हो गई।

मुख्य आरोपी संजय रॉय को लगातार तीन दिनों तक सियालदह अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में पेश किया गया।

सोमवार से अदालती कार्यवाही प्रतिदिन बंद कमरे में हो रही है।

आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को अपराह्न दो बजे कार्यवाही शुरू होने पर न्यायाधीश के समक्ष गवाही दी।

रॉय को भारी पुलिस बल के साथ अदालत लाया गया। उसे ले जाने के लिए एक जैसी दो जेल वैन मौजूद थीं, जिनकी खिड़कियों पर जाली लगी हुई थी।

सरकारी अस्पताल के सेमिनार रूम में नौ अगस्त की सुबह ड्यूटी पर तैनात स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। रॉय, जो एक नागरिक स्वयंसेवक था, को अगले दिन कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बलात्कार एवं हत्या मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)