देश की खबरें | ताड़मेटला समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 13 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ ताड़मेटला समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेलपारा और गोलगुण्डा गांव के मध्य सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक का सक्रिय नक्सली मोती राम अवलम (30) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि उस पर आठ लाख रूपए का इनाम है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को तर्रेम थाने से जिला बल, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने पटेलपारा और गोलगुण्डा गांव के मध्य घेराबंदी कर नक्सली मोती राम अवलम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राम के खिलाफ वर्ष 2010 में सुकमा जिले के ताड़मेटला में सुरक्षा बलों पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है, इस घटना में सुरक्षा बलों के 76 जवान मारे गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा उसके खिलाफ कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)