नयी दिल्ली, छह फरवरी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसकी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में 'अपने बल’ पर स्पष्ट वृद्धि हुई है लेकिन इसमें असली सुधार शुल्क दरों को ‘दुरुस्त’ करने से ही आएगा।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक (एमडी) गोपाल विट्टल ने कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा कि सवाल शुल्क दरों के दुरुस्त होने या न होने का नहीं है। सवाल यह है कि यह काम कब होगा।
विट्टल ने कहा, ‘‘वास्तविक सुधार तभी आएगा जब शुल्क दरों में सुधार होगा। मैंने पहले भी कहा है कि शुल्क दरों में सुधार होने या न होने का सवाल नहीं है, सवाल यह है कि यह कब होगा।’’
एयरटेल के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ तिमाहियों में एआरपीयू में बढ़ोतरी अधिक हुई है तो कुछ तिमाहियों में यह कम है। लेकिन थोड़ी लंबी अवधि में स्पष्ट रूप से एआरपीयू में अपने बल पर बढ़ोतरी देखी गई है।’’
इसके साथ ही विट्टल ने कहा कि 5जी नेटवर्क पर मुफ्त डेटा की पेशकश पैसे कमाने की किसी भी पहल के लिए एक ‘विरोधाभासी’ बात है।
भारती एयरटेल का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ उच्च मूल्य ग्राहकों में वृद्धि के दम पर 54 प्रतिशत बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY