देश की खबरें | शिअद-भाजपा पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा, आप जातिवादी राजनीति नहीं करती

चंडीगढ़, 24 जनवरी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘जातिवादी राजनीति’ नहीं करती है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मान की यह प्रतिक्रिया शिअद और भाजपा द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राज्य के लोगों को अयोध्या जाने की सुविधा प्रदान करने के लिए 22 जनवरी (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं करने को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाने के जवाब में आई है।

मान ने इसे निजी आस्था का मामला बताते हुए कहा, ‘‘आप जातिवाद की राजनीति नहीं करती।’’ अपने मोबाइल फोन की ओर इशारा करते हुए मान ने आगे कहा कि कोई भी किसी समारोह का सीधा प्रसारण देख सकता था।

उन्होंने कहा कि सीधा प्रसारण देखने के लिए छुट्टी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘शीत लहर के मद्देनजर हमने पहले ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित की हुई हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत सोमवार को अयोध्या मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

लाखों लोगों ने अपने घरों और पड़ोस के मंदिरों में टेलीविजन पर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह को देखा ।

मान ने कहा कि पंजाब में सामाजिक समरसता बेहद प्रगाढ़ है। उन्होंने दावा किया कि शिअद ने चुनाव हारने के बाद खुद को क्षेत्रीय दल और 'पंथ' की पार्टी कहना शुरू कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)