देश की खबरें | नतीजे साबित करते हैं कि तुष्टीकरण और जाति की राजनीति के दिन लद गए: अमित शाह

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को कहा कि चुनावी नतीजों ने साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति की राजनीति के दिन लद गए हैं और ‘नया भारत’ प्रदर्शन की राजनीति पर वोट करता है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अब तक के नतीजों से स्पष्ट है कि भाजपा तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसने कांग्रेस को उखाड़ फेंका।

तेलंगाना में कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर सरकार बनाने जा रही है।

शाह ने वीरभूमि राजस्थान की जनता का आभार जताते हुए कहा, ‘‘ यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी और राजस्थान भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।’’

मध्य प्रदेश की भाजपा की ‘प्रचंड जीत’ को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा के नेताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है। इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)