Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के दौरान धार्मिक आस्था का सम्मान करें- सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला रविवार को किया.

Credit -ANI

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला रविवार को किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था और इन त्योहारों के सफल आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने शरारती और उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने और कांवड़ यात्रा की ड्रोन से भी निगरानी करने के निर्देश दिये. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आगामी कांवड़ यात्रा, मुहर्रम तथा अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कांवड़ यात्रा आस्था का आयोजन है. परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका अंग रहे हैं. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि डीजे, गीत-संगीत आदि की ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुरूप हो. डीजे की ऊंचाई एक निश्चित सीमा से अधिक न हो.’’ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुलेआम मांस आदि की खरीद-फरोख्त न हो. यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई रखी जाए. शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ''शरारती तत्व दूसरे समुदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से भड़काने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर सकते हैं. ऐसे मामलों पर नजर रखी जाए. यह भी पढ़ें:- CM Yogi Adityanath’s Decision: तीन महीने तक बाढ़ राहत व बचाव से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं

हमें हर समय सतर्क रहना होगा, ताकि कोई भी सुरक्षा में सेंध न लगा सके. कांवड़ शिविर लगाने वालों का सत्यापन किया जाए, उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए और ड्रोन से भी निगरानी की जाए.’’ आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय प्रशासन मुहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले ताजिए से जुड़ी समितियों और शांति समितियों से संवाद और समन्वय स्थापित करे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कुछ स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं और उनसे सीख लेते हुए इस वर्ष सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए साथ ही ताजिए की ऊंचाई परंपरा के अनुसार होनी चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

1 जुलाई 1st July annually April ayodhya Chief Minister Yogi Adityanath collective Devotees emergency Emergency Services Alert Mode Experiences government efforts health inter-departmental coordination is an important basis JULY Kanwar pilgrims Necessary guidelines new phase started Effective October Inter-departmental coordination public participation Sensitive areas Shravan fair Special attention Communicable disease control special campaign conducted success of the campaign urgent health care Uttar Pradesh अक्टूबर अंतर्विभागीय समन्वय अंतर्विभागीय समन्वय महत्वपूर्ण आधार अनुभवों अप्रैल अभियान की सफलता अयोध्या आपातकाल आपातकालीन सेवाएं अलर्ट मोड आवश्यक दिशानिर्देश उत्तर प्रदेश उप्र मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा कांवड़ यात्रियों जन सहभागिता जुलाई तत्काल स्वास्थ्य सेवा नवीन चरण प्रारंभ प्रतिवर्ष प्रभावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष अभियान संचालित विशेष ध्यान श्रद्धालुओं श्रावण मेले संचारी रोग नियंत्रण सरकारी प्रयास संवेदनशील क्षेत्रों सामूहिक स्वास्थ्य

\