अरनिया(जम्मू), नौ नवंबर: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत को लेकर सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आईबी पर त्रेवा गांव के सैकड़ों लोगों ने सरपंच बलबीर कौर के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की.
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर बृहस्पतिवार को भी गोलीबारी की गई जिससे जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स ने 24 दिनों में संघर्ष विराम का तीसरी बार उल्लंघन किया. त्रेवा में 28 अक्टूबर को भी सीमा पार से गोलाबारी हुई थी. संवाददाताओं से बातचीत में कौर ने कहा कि बीएसएफ हेड कांस्टेबल की मौत से सीमा पर रहने वाला हर व्यक्ति दुखी है.
उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं." कौर ने कहा,''हम बीएसएफ और सेना के साथ खड़े हैं. हम नहीं डरेंगे.''
रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल लाल फाम किमा की मौत हो गई थी. नारायणपुर में सीमा चौकी पर किमा चोटिल हो गये और बाद में उनकी मौत हो गई. 50 साल के किमा मिजोरम के आइजोल के रहने वाले थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)