देश की खबरें | मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिकी एजेंसी के वित्तपोषण की खबरें निराधार : कुरैशी

नयी दिल्ली, 16 फरवरी पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने रविवार को इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि जब वह निर्वाचन आयोग के प्रमुख थे, तब ‘‘भारत में चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने’’ के लिए एक अमेरिकी एजेंसी के वित्त पोषण का इस्तेमाल किया गया था।

अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकार कार्यदक्षता विभाग (डीओजीई) ने ‘‘भारत में चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने’’ के लिए आवंटित 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर सहित व्यय में सिलसिलेवार कटौतियों की घोषणा की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को नये सरकारी कार्यदक्षता विभाग का प्रमुख चुना था। शासन में सुधार और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए विभाग ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस कटौती की घोषणा की।

विभाग ने कहा, ‘‘अमेरिकी करदाताओं के पैसे निम्नलिखित मदों पर खर्च किए जाने वाले थे, जिनमें से सभी को रद्द कर दिया गया है...।’’

सूची में ‘‘चुनाव और राजनीतिक प्रक्रिया सुदृढ़ीकरण के लिए समूह’’ को 48.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान शामिल था, जिसमें मोल्दोवा में ‘‘समावेशी और भागीदारीपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया’’ के लिए 2.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर और ‘‘भारत में चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने’’ के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर शामिल थे।

कुरैशी ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2012 में जब मैं मुख्य निर्वाचन आयुक्त था, तब भारत में चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक अमेरिकी एजेंसी द्वारा कुछ करोड़ डॉलर के वित्तपोषण के लिए आयोग द्वारा किए गए समझौता ज्ञापन के बारे में मीडिया के एक वर्ग में आई रिपोर्ट में रत्ती भर भी तथ्य नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि 2012 में जब वह मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे, तब ‘इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स’ (आईएफईएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन हुआ था, जैसे निर्वाचन आयोग ने कई अन्य एजेंसियों और चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ किया था ताकि इच्छुक देशों को आयोग के प्रशिक्षण एवं संसाधन केंद्र ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट’ (आईआईआईडीईएम) में प्रशिक्षण की सुविधा दी जा सके।

कुरैशी ने कहा, ‘‘कोई राशि तो छोड़िये, एमओयू में किसी तरह का वित्तपोषण या वित्तपोषण का वादा तक शामिल नहीं था।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)