Laxman Pai Passes Away: जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का निधन

जाने-माने चित्रकार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण पाई का रविवार शाम गोवा में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।

पद्म भूषण कलाकार लक्ष्मण पई का निधन (Wikimedia Commons)

पणजी, 15 मार्च:  जाने-माने चित्रकार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण पाई (Laxman pie) का रविवार शाम गोवा में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि डोना पाउला में अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

वर्ष 1926 में गोवा में जन्मे पाई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं. यह भी पढ़े :  Madurai: पति द्वारा इंजेक्शन लगाने के कुछ ही घंटे बाद डॉक्टर की मृत्यु, पुलिस कर रही जांच पड़ताल

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पाई की निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "गोवा के जाने-माने कलाकार पद्म भूषण श्री लक्ष्मण पाई के निधन से बहुत दुख हुआ. गोवा ने आज एक रत्न को खो दिया. हम कला के क्षेत्र में उनके अपार योगदान को हमेशा याद करेंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. ऊँ शांति."

Share Now

\