जरुरी जानकारी | रिलायंस, बीपी की केजी-डी6 के नए स्रोत की गैस की सरकारी दर हो सकती 4.06 डॉलर तक

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर रिलायंस और उसके भागीदार बीपी को अपतटीय केजी-डी6 फील्ड में नए स्रोत से से प्राप्त हो रही गैस के लिये सरकार द्वारा निर्धारित 4.06 डॉलर प्रति यूनिट का ही भाव मिलेगा। हालांकि दोनों को खुले बाजार में इससे ऊंचे भाव के ग्राहक मिल सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रिलायंस-बीपी ने नवंबर 2019 में केजी-डी6 की आर-श्रृंखला फील्ड से शुरूआती गैस की नीलामी की थी। इसके लिये ब्रेंट क्रूड तेल को तुलनाआधार बनाया गया।

आर-श्रृंखला के खरीदारों से जुड़े दो सूत्रों ने कहा कि इसके तहत अगर ब्रेंट क्रूड तेल 50 से 51 डॉलर बैरल के मौजूदा स्तर पर रहता है, कीमत 4.2 से 4.4 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (यूनिट) होगी।

हालांकि परिचालकों को कीमत निधारण के मामले में आजादी मिली हुई है, लेकिन वे सरकार द्वारा हर छह महीने पर निर्धारित सीमा से अधिक दर पर गैस नहीं बेच सकते। छह महीने 31 मार्च, 2021 तक के लिये सीमा 4.06 डॉलर प्रति यूनिट है। ऐसे में रिलायंस-बीपी को चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि के लिये वही भाव मिलेगा।

एस्सार स्टील, अडाणी ग्रुप और सार्वजनिक क्षेत्र की गेल ने नवंबर 2019 में आर-श्रृंखला से उत्पादित शुरूआती 50 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस के लिये ‘डेटेड’ ब्रेंट के दिनांकित भाव के 8.5 से 8.6 प्रतिशत के बीच की बोली लगायी। इन कंपनियों ने क्षेत्र से शुरू में 50 लाख टन उत्पादन की योजना में से ज्यादातर हिस्सा खरीद लिया है।

इस बारे में रिलायंस और बीपी को ई-मेल भेजकर टिप्पणियां मांगी गयी, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

नवंबर 2019 में नीलामी में जो भाव सामने आया, वह ब्रेट कीमत दायरा का निचला स्तर था। साथ ही यह कीमत वही है जो रिलायंस को धीरूभाई-1 और 3 और एमए फील्डों से उत्पादित गैस के लिये शुरूआती पांच साल के लिये मिली थी। अब इन फील्डों से उत्पाद कुछ महीने पहले रूक गया।

रिलायंस को मार्च 2014 से अप्रैल 2019 के दौरान डी1 और डी3 तथा एमए फील्ड से उत्पादित गैस के लिये 4.205 प्रति यूनिट की दर मिली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)