जयपुर में रुपयों के विवाद में रिश्तेदारों ने महिला को जलाया, मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

जयपुर, 17 अगस्त : आग से झुलसने के बाद यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती करायी गई 35 वर्षीय महिला की मंगलवार रात मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक उसके कुछ रिश्तेदारों ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे जला दिया था. पुलिस अधीक्षक (जयपुर-ग्रामीण) मनीष अग्रवाल ने बताया कि घटना 10 अगस्त को रायसर थाना क्षेत्र की है जहां पैसों के विवाद को लेकर महिला अनीता के र‍िश्‍तेदारों ने उसे आग लगा दी थी.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और इलाज के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई. अत‍िर‍िक्‍त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बयान के आधार पर उसके रिश्‍तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्‍होंने कहा, “ 10 अगस्त को आरोपियों ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत, 11 घायल

आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया था. आरोपी, महिला के रिश्तेदार हैं और उसके घर के पास रहते हैं. कल रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और हमें आज जानकारी मिली है.” उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.