जरुरी जानकारी | इंदौर में हल्दी, साबूदाना के भाव में कमी

इंदौर, 20 अगस्त । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को खड़ी हल्दी पांच रुपये प्रति किलोग्राम और साबूदाना के भाव में 300 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में सात गाड़ी आवक हुई।

यह भी पढ़े | Adhir Ranjan Chaudhry: कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम शामिल होने की मांगी अनुमति.

शक्कर- खोपरा गोला

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

शक्कर 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 118 से 133 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2500 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1070, मैदा 1200, रवा 1240, चना बेसन 3100 से 3150 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)