नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर, संक्रमण के अब तक सामने आए कुल मामलों के चार प्रतिशत से भी कम रह गई है।
इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों से अधिक है जिससे ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर इस समय 94.59 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़े | Bharat Bandh: जयपुर में कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने हालात पर पाया काबू.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या उल्लेखनीय रूप से घटकर 3.83 लाख रह गई है।
वर्तमान में देश में कोविड-19 के 3,83,866 मरीज उपचाराधीन हैं और यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 3.96 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने कहा कि प्रतिदिन कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि और महामारी से होने वाली मृत्यु दर में गिरावट से भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घट रही है।
मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है। लगभग पांच महीने बाद, चौबीस घंटे के दौरान संक्रमण के 27,000 से भी कम (26,567) मामले सामने आए हैं।”
पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के कुल 39,045 मरीज ठीक हो गए।
इससे एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 12,863 की कमी आई।
अब तक कुल 91,78,946 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्या में से 76.31 प्रतिशत लोग दस राज्यों और संघ शासित प्रदेश के थे।
मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में 7,345 मरीज ठीक हो गए।
इस दौरान केरल में 4,705 और दिल्ली में 3,818 मरीज ठीक हो गए।
कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में से 72.50 प्रतिशत, दस राज्यों और संघ शासित प्रदेश के हैं।
मंत्रालय के अनुसार, देश में प्रतिदिन कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
पिछले चौबीस घंटे में देश में इस महामारी से चार सौ से कम मरीजों की मौत हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)