देश की खबरें | प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण के लिए अब तक रिकॉर्ड 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण

नयी दिल्ली, नौ जनवरी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण के लिए अब तक रिकॉर्ड संख्या में 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण कराये जा चुके हैं।

परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से बातचीत करते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान मोदी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को होने वाले तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं। पिछले महीने शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया 14 जनवरी को समाप्त होगी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण के लिए भारत और विदेशों से विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से 2.79 करोड़ से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।”

मुख्य कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इन गतिविधियों में खेल सत्र, मैराथन, नुक्कड़-नाटक, योग सह ध्यान सत्र; सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस की ओर से गायन प्रस्तुतियां होंगी, पोस्टर-बनाने की प्रतियोगिताएं, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और विशेष अतिथियों के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी व प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाएंगी।

प्रधानमंत्री का स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसका सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)