Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, चार सितंबर को 71.03 लाख यात्रियों ने किया सफर
Delhi Metro (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, पांच सितंबर: दिल्ली मेट्रो ने चार सितंबर को रिकॉर्ड 71.03 लाख दैनिक यात्री यात्राएं दर्ज कीं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही मेट्रो ने कुछ दिन पहले बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 29 अगस्त को यह आंकड़ा 69.94 लाख का था. यह भी पढ़ें: IRCTC Customer Care Helpline: रेलवे यात्री ध्यान दें! बदल गया है IRCTC का हेल्पलाइन नंबर

यात्रा या लाइन उपयोग की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उपयोग किए जाने वाले गलियारों की संख्या से की जाती है. दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को अभूतपूर्व 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा दर्ज करके पिछले सप्ताह बनाए गए अपने उच्चतम यात्री यात्रा रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो दिल्ली मेट्रो पर अब तक की सबसे अधिक दैनिक यात्री यात्रा है.”

मेट्रो के मुताबिक, 29 अगस्त से पहले, 28 अगस्त को सबसे अधिक यात्री यात्रा संख्या 68.16 लाख दर्ज की गई थी.