देश की खबरें | चार न्यायिक अधिकारियों की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर पदोन्नति की सिफारिश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को इलाहाबाद,केरल और गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 14 अगस्त की बैठक में चार न्यायिक अधिकारियों-संजय कुमार पचोरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और सरोज यादव- को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पदोन्नति देकर न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़े | Pandit Jasraj Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज के निधन पर जताया दुख.

कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति उदय यू ललित शामिल हैं।

कॉलेजियम का यह निर्णय शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

यह भी पढ़े | Music Legend Pandit Jasraj Passes Away: शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं जताया शोक.

कॉलेजियम ने अधिवक्ता-मुरली पुरूषोत्तमन और जियाद रहमान तथा न्यायिक अधिकारी करूणाकरण बाबू और डा कौसर एडप्पागत को केरल उच्च न्यायालय का न्यायाधीाश नियुक्त करने की सिफारिश की है।

इसके अलावा, कॉलेजियम ने तीन अधिवक्ताओं-वैभव देवांग नानावटी, निर्जरकुमार सुशीलकुमार देसाई और निखिल श्रीधरन करियल- को गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।

अनूप

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)