जरुरी जानकारी | आरईसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 2,915.33 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 30 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 2,915.33 करोड़ रुपये हो गया। कम खर्च से कंपनी की लाभ बढ़ा है।

आरईसी ने बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,773.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि इस दौरान उसका कुल खर्च 6,617.51 करोड़ रुपये से घटकर 6,185.24 करोड़ रुपये रहा।

वहीं कंपनी की कुल आय भी आलोच्य तिमाही में घटकर 9,795.47 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,069.11 करोड़ रुपये रही थी।

आरईसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 3.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है।

दूसरे अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तारीख नौ फरवरी, 2023 है और इसका भुगतान मंगलवार, 28 फरवरी को किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)