शांति भंग करने वालों के खिलाफ 'बुलडोजर' मॉडल का इस्तेमाल करने को तैयार हैं: भाजपा नेता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने शनिवार को कहा कि भाजपा कर्नाटक में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर मॉडल’ का इस्तेमाल करने को तैयार है.
मेंगलुरु, 12 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने शनिवार को कहा कि भाजपा कर्नाटक में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर मॉडल’ का इस्तेमाल करने को तैयार है.
रवि ने दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेने के बाद कहा कि चुनाव हारने वाले कुछ राजनीतिक दल देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में हारने वाले दल सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : बाराबंकी में चचेरे मामा ने छह वर्षीय भांजी से दुष्कर्म किया, मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लाई गई जन हितैषी परियोजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि देश का आधार तोड़ने वाले दल भाजपा को धर्म, और जाति के सिद्धांत नहीं सिखा सकते.