Russia-Ukraine War: यूक्रेन से फिर वार्ता करने को तैयार- रूस

प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "शाम के समय हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी वार्ताकारों की प्रतीक्षा करने के लिए मौजूद होगा." उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत कहां हो सकती है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की व व्लादिमीर पुतिन (Photo Credit : Twitter)

प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "शाम के समय हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी वार्ताकारों की प्रतीक्षा करने के लिए मौजूद होगा." उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत कहां हो सकती है. यूक्रेन के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है.

रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए पहले दौर की बातचीत पिछले रविवार को बेलारूस-यूक्रेन सीमा के पास हुई थी. वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला था, हालांकि दोनों पक्ष फिर से मिलने पर सहमत हुए थे. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: जल्द से जल्द खार्किव छोड़ दें भारतीय नागरिक- इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, 4 घंटे में इन जगहों पर पहुंचने के लिए कहा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह अपने आक्रमण को जारी रखते हुए उन्हें रियायतों के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है.

Share Now

\