RCB-W Beat UPW-W, WPL 2024: स्मृति मंधाना और एलिस पैरी के अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने यूपी वारियर्स को 23 रन हराकर दर्ज की WPL तीसरी जीत

कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला एलिसे पैरी के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को यूपी वारियर्स को 23 रन से हरा दिया

UPW-W vs RCB-W

RCB-W Beat UPW-W, WPL 2024: बेंगलुरू, चार मार्च कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला एलिसे पैरी के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को यूपी वारियर्स को 23 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आरसीबी ने तीन विकेट पर 193 रन बनाये. पैरी ने 37 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली । मंधाना और पैरी ने दूसरे विकेट के लिये 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की. जवाब में यूपी वारियर्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन ही बना सके. कप्तान एलिसा हीली (38 गेंद में 55 रन) को छोड़कर यूपी की कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकी. यह भी पढ़ें: डब्ल्यूपीएल में ये खिलाड़ी मचाया रहे गदर, यहां देखें औसत के साथ टॉप 10 सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट 

यह डब्ल्यूपीएल के बेंगलुरू चरण का आखिरी मैच था और अब मैच मंगलवार से दिल्ली में होंगे.

वारियर्स की शुरूआत शानदार रही और उसने 4 . 2 ओवर में ही 47 रन बना डाले. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पहला ओवर मैडन डाला लेकिन इसके बाद हीली और किरण नवगिरे ने आक्रामक बल्लेबाजी की. हीली ने तेज गेंदबाज सोफी डेवाइन को दूसरे ओवर में दो छक्के लगाये और रेणुका के अगले ओवर में दोनों ने 24 रन निकाले.

डेवाइन ने नवगिरे को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा और रनगति पर भी अंकुश लगाया. यूपी ने चामरी अटापट्टू (आठ) , ग्रेस हैरिस (पांच) और श्वेता सहरावत (एक) के विकेट जल्दी गंवा दिये. बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने हीली को आउट करके यूपी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी.

इससे पहले पिछले दो मैच हारने के बाद आरसीबी ने सोफी डेवाइन की जगह एस मेघना से पारी की शुरूआत कराई. मेघना और मंधाना ने 5 . 3 ओवर में 51 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत शुरूआत दी. आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 57 रन बनाये । मंधाना ने 50 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाये.

मंधाना ने यूपी के गेंदबाजों को चारों तरफ स्ट्रोक्स लगाये । उन्होंने 28 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए आफ स्पिनर चामरी अटापट्टू और बायें हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी की जमकर धुनाई की. आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने उन्हें पवेलियन भेजा और डीप मिडविकेट में पूनम खेमनार ने कैच लपका.

बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को लगातार दो छक्के लगाने वाली पैरी और रिचा घोष ने तीसरे विकेट के लिये 18 गेंद में 42 रन जोड़े. यूपी वारियर्स की वृंदा दिनेश कंधे की चोट डब्ल्यूपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गई. उन्हें 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी.

यूपी टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री को विकल्प के तौर पर दस लाख रूपये की बेसप्राइज पर लिया. उमा ने भारत ए के लिये इंग्लैंड ए के खिलाफ खेला और एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 जीतने वाली भारत ए इमर्जिंग टीम का भी हिस्सा थी. आरसीबी ने चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह अनुभवी एकता बिष्ट को उतारा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\