Royal Challengers Bengaluru Beat Punjab Kings, IPL 2024 6th Match: रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली हार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दर्ज की पहली जीत
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरू: विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने होली के दिन अपने घरेलू मैदान पर जीत के रंग बिखेरते हुए पंजाब किंग्स को आईपीएल के रोमांचक मैच में सोमवार को चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिये 177 रन का लक्ष्य आरसीबी ने चार गेंद बाकी रहते हासिल किया. कोहली ने 49 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाये.

आरसीबी को आखिरी 24 गेंद में 47 रन की जरूरत थी जब दिनेश कार्तिक ने दस गेंद में नाबाद 28 और ‘इंपैक्ट प्लेयर’ महिपाल लोमरोर ने आठ गेंद में नाबाद 17 रन बनाये. कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. RCB Beat PBKS, IPL 2024 6th Match Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से दी करारी शिकस्त, विराट कोहली के बाद दिनेश कार्तिक ने खेली आतिशी पारी

कोहली को अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उसके बाद 33 के स्कोर पर भी वह बाल बाल बचे. दोनों बाद गेंदबाज सैम कुरेन थे. पहले ओवर में कैच छूटने के बाद उन्होंने कुरेन को तीन और चौके जड़कर 16 रन निकाले. उन्होंने कैगिसो रबाडा को चौका और लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी छक्का लगाया.

आरसीबी के दूसरे बल्लेबाजों को जहां रबाडा और स्पिनर हरप्रीत बरार ने परेशान किया , वहीं कोहली ने खुलकर शॉट लगाये. बरार ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट लिये. कोहली को हर्षल पटेल ने थर्डमैन पर बरार के हाथों लपकवाया. इससे पहले कप्तान शिखर धवन और जितेश शर्मा की उपयोगी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की उछाल लेती पिच पर छह विकेट पर 176 रन बनाये.

धवन ने 37 गेंद में 45 रन बनाये जबकि जितेश ने 20 गेंद में 27 रन की पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 25 रन बनाये. आरसीबी ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. आरसीबी के लिये मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो दो विकेट लिये. पंजाब की शुरूआत खराब रही और जॉनी बेयरस्टो जल्दी आउट हो गए.

पिछले साल विश्व कप से यहां चला आ रहा उनका खराब फॉर्म जारी रहा. सिराज की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वह कवर्स में विराट कोहली को कैच दे बैठे. पहला विकेट 17 रन पर गंवाने के बाद धवन और प्रभसिमरन ने 38 गेंद में 55 रन जोड़े. धवन काफी सहज होकर खेलते नजर आये और ढीली गेंदों को नसीहत भी दी. उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर मयंक डागर की गेंद पर लांग आन में छक्का जड़ा.

प्रभसिमरन ने कैमरन ग्रीन को मिडविकेट पर फ्लिक शॉट खेलकर छक्का लगाया. खतरनाक होती इस साझेदारी को मैक्सवेल ने तोड़ा जब प्रभसिमरन उन्हें पूल शॉट खेलने आगे निकले और अनुज रावत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपक लिया.

रावत ने 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का भी कैच लपका और इस बार गेंदबाज अलजारी जोसेफ थे. अगली गेंद पर पंजाब को सबसे बड़ा झटका धवन के विकेट के रूप में मिला. वह मैक्सवेल को ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में लांग आन पर कोहली को कैच दे बैठे. पंजाब का स्कोर इस समय 12 . 1 ओवर में चार विकेट पर 98 रन था.

इसके बाद जितेश ने डागर को लगातार दो छक्के लगाये. उन्होंने सैम कुरेन के साथ पांचवें विकेट के लिये 34 गेंद में 52 रन जोड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. शशांक सिंह ने जोसेफ के आखिरी ओवर में 20 रन निकाले.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)