Ration Distribution Scam: अभिनेत्री रितुपर्णा कोलकाता में ईडी अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं

बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Enforcement Directorate (Photo Credit: X)

कोलकाता, 19 जून : बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सेनगुप्ता से उनके बैंक लेनदेन से संबंधित कुछ विशिष्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था. ईडी अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ प्रश्न हैं. यह भी पढ़ें : आग की लपटों में पुस्तकें भले ही जल जाएं, लेकिन ज्ञान को नहीं मिटा सकती: पीएम मोदी

हम अन्य विवरण का भी सत्यापन करेंगे जिनमें विशेष रूप से उनके बैंक खातों से किए गए लेनदेन का ब्योरा शामिल है. हमें इन लेनदेन के स्रोत और गंतव्य की जानकारी की जरूरत है.’’

Share Now

\