देश की खबरें | अपहरण कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भदोही (उत्तर प्रदेश), चार सितंबर भदोही-प्रयागराज सीमा पर जिले के ऊंज थाना क्षेत्र से सोलह साल की नाबालिग किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ऊंज थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 16 साल की किशोरी का कुछ दिनों पर पहले संदीप कुमार (23) ने अपहरण कर लिया था। घटना के वक्त वह शौच के लिए गयी थी। उन्‍होंने बताया कि परिजनों ने खोजबीन के बाद दस दिन पहले ही आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से शनिवार रात को पुलिस ने प्रयागराज में एक कमरे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। उन्‍होंने बताया कि पूर्व में दर्ज अपहरण के मामले में अब दुष्‍कर्म, मारपीट, धमकी समेत पॉक्‍सो कानून के प्रावधान भी जोड़ दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज किशोरी की मेडिकल जांच कराने के साथ अदालत में बयान दर्ज कराया गया।

राय ने बताया कि मौके से फरार आरोपी संदीप कुमार को रविवार शाम प्रयागराज के भीटी से गिरफ्तार कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)