खेल की खबरें | रामकुमार टाटा ओपन महाराष्ट्र में हारे

पुणे, तीन जनवरी रामकुमार रामनाथन तीसरे और निर्णायक सेट में ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहे जिससे मंगलवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पहले दौर के मुकाबले के पहले सेट में रामकुमार ने अपनी सर्व और वॉली से दुनिया के 62वें नंबर के खिलाड़ी पेड्रो मार्टिनेज पर दबदबा बनाया लेकिन इसके बाद उन्होंने स्पेन के खिलाड़ी को वापसी करने का मौका दे दिया जिसने दो घंटे और 28 मिनट में 3-6 7-5 6-3 से जीत दर्ज की।

मार्टिनेज जब मैच जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तब दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच रामकुमार ने वापसी की कोशिश की लेकिन 30-30 के स्कोर पर फोरहैंड शॉट बाहर मार गए।

रामकुमार ने मैच प्वाइंट बचाया जब मार्टिनेज ने फोरहैंड नेट पर मारा। मार्टिनेज ने हालांकि वॉली पर अंक जुटाकर मुकाबला जीत लिया।

एकल में चुनौती पेश कर रहे चार भारतीयों में से तीन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शशि कुमार मुकुंद एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय बचे हैं जिन्हें शाम को खेलना है।

रामकुमार को शुरुआती में अपनी पहली सर्विस के साथ जूझना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अधिकांश अंक सर्व और वॉली से जुटाए।

मार्टिनेज ने अपने मजबूत फोरहैंड से अंक हासिल किए और अपने रिटर्न से रामकुमार को परेशान करने में सफल रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)