जयपुर, पांच दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे मौका परस्त बताया और साथ ही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ‘जय सियाराम’ के नारे लगाए जाने को लेकर कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिन्दुत्व की नयी-नयी राह पकड़ने से कुछ नहीं होगा।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा इस देश की संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस ‘पायरेटेड’ है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जय सियाराम के नारे लगाए जाने को लेकर राठौड़ ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस मौका परस्त है, राहुल गांधी द्वारा नयी-नयी हिन्दुत्व की राह पकड़ने से कुछ नहीं होगा। भाजपा इस देश की संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस पायरेटेड है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनने में आया है कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग के लिए 500 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं।’’
राठौड़ ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की पांचवी बार इमेज रिलॉन्चिंग के लिए करोड़ो रूपय खर्च करना कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जनसभाओं व घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, अब जब राहुल गांधी राजस्थान आयें है, तब क्या वो गहलोत सरकार से उन वादों को पूरा करवायेगें।
कर्नल ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है, ऐसा भ्रष्टाचार आज तक देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तो चरित्र में ही घोटाला भरा हैं चाहे वह इन्दिरा रसोई घोटाला हो, बिजली घोटाला, या पेपर लीक घोटाला, अवैध बजरी घोटाला, राजस्थान आज घोटालों का प्रदेश बन गया है।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से 75 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी, इस यात्रा के माध्यम से गांवों व शहरों में चौपाल और नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी। कल यात्रा के पहले दिन लगभग 6 हजार 500 किमी की यात्रा सब विधानसभाओं में पूरी हो चुकी है। 13 सौ से अधिक नुक्कड़ सभाएं, एवं 14 सौ से अधिक चौपाल हो चुकी है। लाखों की संख्या में सरकार से पीड़ित जनता भाजपा की इस यात्रा में शामिल हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)