नयी दिल्ली, 30 मई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को और चार उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, भाजपा की ओबीसी शाखा के प्रमुख के. लक्ष्मण को उत्तर प्रदेश से, सुमित्रा वाल्मिकी को मध्य प्रदेश से, लाल सिंह सिरहोया को कर्नाटक से और मिथिलेश कुमार को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा कुल 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने रविवार को 18 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. हालांकि सूची से भाजपा के प्रमुख नेताओं जैसे केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और वरिष्इ नेताओं विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रकाश जावडेकर और ओपी माथुर का नाम गायब है. यह भी पढ़ें : Gyanvapi Video Leak: ज्ञानवापी वीडियो लीक होने के बाद चारों वादी महिलाएं सरेंडर करेंगी सीलबंद लिफाफा
15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होना है. इन सभी सीटों के लिए सदस्यों के कार्यकाल जून से अगस्त के बीच समाप्त होने हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है. राष्ट्रपति चुनाव से महज एक महीने पहले हो रहे राज्यसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं.