पटना, तीन जून बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में सभी पांच उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
बिहार विधानसभा सचिवालय के अनुसार निर्वाचित उम्मीदवारों मीसा भारती और फैयाज अहमद (राजद), सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल (भाजपा) और खीरू महतो (जदयू) को निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र सौंपे गए।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी भारती और भाजपा उम्मीदवार दुबे लगातार दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं।
पूर्व विधायक अहमद और भाजपा की राज्य इकाई के सचिव पटेल संसद के उच्च सदन में पहली बार कदम रखेंगे।
महतो झारखंड के निवासी हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की पड़ोसी राज्य की इकाई (झारखंड) के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। महतो की राज्यसभा उम्मीदवारी को जदयू की बिहार से बाहर अपना आधार बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
हालांकि, जदयू के इस कदम से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तीसरी बार राज्यसभा जाने की उम्मीदें टूट गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)