देश की खबरें | राजनाथ सिंह ने असम में रक्षा गलियारे के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी : मुख्यमंत्री हिमंत

गुवाहाटी, 26 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में देश का तीसरा रक्षा गलियारा स्थापित करने के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

शर्मा ने हाल में अपने नयी दिल्ली दौरे के दौरान सिंह से मुलाकात की तथा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बाद राज्य में रक्षा गलियारा स्थापित करने के मुद्दे पर चर्चा की।

शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य में सेमीकंडक्टर इकाई लगने के बाद हम चाहते हैं कि यह एक रक्षा उत्पादन केंद्र बने और राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव ‘‘विचाराधीन’’ है, लेकिन इसकी संवेदनशीलता के कारण इसमें कुछ समय लग सकता है।

शर्मा ने कहा कि अंतिम निर्णय लेने से पहले कई कारकों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्षा गलियारा स्थापित करने से राज्य की आर्थिक स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार केंद्रीय बजट में यह स्वीकार किया गया है कि असम की बाढ़, देश के बाहर से आने वाले पानी के कारण और भी विकराल रूप ले लेती है।

मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी के पास एक उपनगर के लिए वित्त पोषण, नामरूप में ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम के विस्तार और इसकी चौथी इकाई को चालू करने के लिए अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी जिन्होंने आश्वासन दिया कि आधार कार्ड से जुड़े मुद्दे का जल्द ही समाधान किया जाएगा क्योंकि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को अद्यतन करने के लिए ‘बायोमेट्रिक्स’ लेने के मद्देनजर आधार कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी गई थी।

शर्मा ने कहा कि 9.23 लाख आधार कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं और इससे लोगों, खासकर छात्रों को भारी असुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राम मंदिर की तीर्थयात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए गुवाहाटी से लखनऊ तक एक विशेष ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)