Rajasthan: राजे ने कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की, गहलोत नीत सरकार पर निशाना साधा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि ‘जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे आतंक के वातावरण को ख़त्म कर वहां शांति स्थापित सकते हैं तो राजस्थान में अशोक गहलोत ऐसा क्यों नहीं कर सकते.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credit : ANI)

उदयपुर (राजस्थान), 5 जुलाई : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि ‘जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे आतंक के वातावरण को ख़त्म कर वहां शांति स्थापित सकते हैं तो राजस्थान में अशोक गहलोत ऐसा क्यों नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि लोगों में ख़ौफ़ और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है जिसे खत्म किया जाना चाहिए. भाजपा नेता राजे ने हत्याकांड के आरोपियों के लिये मौत की सजा की मांग की और बदलते समय में नए अपराधों से निपटने के लिये पुलिस बल को आधुनिक प्रशिक्षण देने की भी वकालत की.

दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों से उनके आवास पर मिलने के बाद राजे ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि रोज मेहनत करके परिवार का पेट पालने वाले कन्हैयालाल को गहलोत नीत सरकार से सुरक्षा मिल जाती तो उनकी हत्या नहीं होती. राजे ने आरोप लगाया, ‘‘कन्हैयालाल की हत्या के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है. यदि कोई भी सरकार प्रदेश के नागरिक को मांगने पर भी सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती, तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.’’ यह भी पढ़ें : जम्मू से 6,351 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना

उन्होंने कहा, ‘‘जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आतंक के माहौल को ख़त्म कर यूपी में शांति स्थापित कर सकते हैं, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां ऐसा क्यों नही कर सकते.’’ भाजपा नेता राजे ने कहा, ‘‘अब डंडो से गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों की व्यवस्था नहीं चलेगी और साइबर अपराध जैसे नए तरह के अपराधों से निपटने के लिये पुलिसकर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण की जरूरत है.’’ राजे के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अन्य नेता भी थे.

Share Now

\