देश की खबरें | राजस्थान : रिश्वतखोरी के मामले में अग्निशमन अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार

जयपुर, 20 जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के दो अलग-अलग मामलों में अग्निशमन के एक अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

ब्यूरो ने एक बयान जारी कर बताया कि नागौर जिले में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात जयप्रकाश और भरतपुर नगर निगम कार्यालय में अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

बयान के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक जयप्रकाश बिजली कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहा था।

एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जयप्रकाश को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बयान के मुताबिक, दूसरे मामले में आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट पेट्रोल पंप की फायर 'एनओसी' जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था।

बयान में बताया गया कि टीम ने शनिवार को आरोपी अरुण कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)