देश की खबरें | राजस्थान : दंपत्ति की हत्या के आरोप में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर, एक नवंबर पुलिस ने करौली जिले में दंपत्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मृतक युवक की मां व मामा भी शामिल हैं।

पुलिस का दावा है कि महिला के बेटे व बहू, दोनों के विवाहेत्तर संबंध थे और उसने कथित तौर पर सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से उनकी हत्या करवाई।

पुलिस के अनुसार, महिला ने भाई के साथ मिलकर अपने बेटे व बहू की हत्या की साजिश रची और यह काम उसके चालक को सौंपा।

करौली के वृत्ताधिकारी अनुज शुभम ने बताया कि आरोपी ललिता, रिश्ते में उसके भाई रामवरन व रामवरन के नौकर चमन खान को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके के भोजपुर गांव के पास पति-पत्नी के शव एक कार में मिले थे। उनके शरीर पर गोली के निशान थे।

शुभम के अनुसार, यह दंपत्ति आगरा के एक गांव का रहने वाला था और इसी साल जनवरी में उनकी शादी हुई थी। विकास के एक अन्य महिला से और दीक्षा के एक अन्य पुरुष से अवैध संबंध थे। इससे विकास की मां ललिता को हमेशा चिंता रहती थी कि समाज में परिवार की बदनामी होगी और समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। इसलिए उसने इन दोनों को मारने की साजिश रची।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)