जयपुर, 13 मार्च राजस्थान के जालौर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव निवासी भीखाराम देवासी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन तीनों आरोपियों को सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की गई, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आपसी रंजिश के चलते श्रवण सिंह ने शनिवार सुबह भीखाराम देवासी की गोली मार कर हत्या कर दी।
जालौर के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह रामा गांव निवासी श्रवण सिंह गांव के ही भीखाराम देवासी के साथ गाली गलौज की और टोपीदार बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना में भीखाराम के साथ चल रहे किसान दानाराम भील के 9 वर्षीय बेटे कानाराम और 6 वर्षीय बेटे दीपू को छर्रे लगने से चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है।
अग्रवाल ने बताया कि घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी श्रवण सिंह और दो अन्य आरोपियों आशा राम तथा निर्भय सिंह गिरफ्तार किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)