देश की खबरें | राजस्थान: मंत्री ने कहा, ‘फोन टैपिंग पर मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देने की आवश्यकता नहीं’

जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुद बता दिया है कि उनका फोन टैप नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर सदन में जवाब देने की कोई आवश्यकता ही नहीं है।

विपक्षी कांग्रेस फोन टैपिंग विवाद पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विधानसभा में जवाब देने की मांग कर रही है।

बेढ़म ने कहा, “जब किरोड़ी लाल मीणा यह कह रहे हैं कि मेरा फोन टैप नहीं हुआ तो सदन में जवाब देने की आवश्यकता कहां है? मैंने गृह राज्यमंत्री के रूप में कहा है कि हमारी सरकार किसी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं कराती है।”

उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग कांग्रेस की संस्कृति है।

मंत्री ने कहा कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शर्मा ने जोरदार जवाब दिया, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘तिलमिला’ गए हैं।

बेढम ने गहलोत के बयान को आधारहीन बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अनुमति के बिना अगर मीणा का फोन टैप किया गया है तो राज्य सरकार ने अपराध किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)