जयपुर, तीन जून राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 200 से ज्यादा मार्गों पर अपनी बसें बुधवार को फिर शुरू कर दी। इनमें तीन अंतर राज्यीय मार्ग भी शामिल हैं।
रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू में 100 मार्ग चिन्हित किए गए थे लेकिन आज से 200 से अधिक मार्ग खोल दिए गए। इसमें जयपुर से गुरूग्राम, जयपुर से हिसार तथा झुंझुनू से हिसार के बीच अंतर राज्यीय सड़क मार्ग भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य सरकार के लॉकडाउन 5.0 दिशा निर्देशों के तहत उठाया गया है।
निगम के चेयरमैन नवीन जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश को अंतर राज्यीय बस सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जयपुर से गुरुग्राम मार्ग पर सामान्य बसों के साथ साथ तीन लग्जरी बसें भी चलेंगी। इनके लिए टिकट आनलाइन व आफलाइन खरीदी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जयपुर से सभी जिला मुख्यालयों को बसें शुरू कर दी गयी हैं जो सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध होंगी।
यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उनको साथ में सेनीटाइजर रखने की भी सलाह दी जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)