राजस्थान निजी बस ऑपरेटरों का तीन महीने का वाहन कर माफ

राजस्थान सरकार ने राज्य में निजी बस ऑपरेटरों का अप्रैल, मई व जून महीने का मोटर वाहन कर माफ करने का फैसला किया है. एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits- PTI)

जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य में निजी बस ऑपरेटरों का अप्रैल, मई व जून महीने का मोटर वाहन कर माफ करने का फैसला किया है. एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इसके अनुसार लॉकडाउन के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर राज्य के निजी बस ऑपरेटर का अप्रैल, मई व जून माह का शत-प्रतिशत मोटर वाहन कर माफ करने का निर्णय किया गया. इसके अलावा जुलाई, अगस्त व सितम्बर माह के लिए भी मोटर वाहन कर में राहत देने का फैसला किया गया.

बस ऑपरेटरों की एसोएिसएशनों के अनुसार राज्य में 30 हजार से अधिक निजी बसें हैं जिनको सरकार के इस फैसले का फायदा होगा. ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के राजेन्द्र शर्मा, स्टेज कैरिज एसोसिएशन के कैलाश शर्मा, टूरिस्ट बस एसोसिएशन के अनिल जैन ने बुधवार को गहलोत से मिलकर आभार जताया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: बकरी चोरी के आरोप में तीन लोगों ने युवक को नंगा कर पीटा, बाल काटकर बनाया VIDEO

इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बस ऑपरेटर की पीड़ा को समझते हुए यह फैसला लिया है.

Share Now

\