देश की खबरें | राजस्थान: पुलिस ने एक विशेष अभियान में 2903 बदमाशों को गिरफ्तार किया

अधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा के निर्देश पर 26 और 27 जुलाई को दो दिवसीय ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान चलाया गया। अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि इस राज्य स्तरीय अभियान को शुरू करने से पहले सभी जिलों और पुलिस रेंज द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी।

उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रेंज महानिरीक्षक, जयपुर और जोधपुर आयुक्त खुद नियंत्रण कक्षों में मौजूद रहे जबकि पुलिस अधीक्षकों ने फील्ड में रहकर समन्वय स्थापित किया।

राजस्थान पुलिस की कुल 3104 टीमों ने इस विशेष अभियान में बदमाशों के 15,521 ठिकानों पर दबिश डाली, जिसमें विभिन्न अपराधों में संलिप्त 2,903 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अभियान में कुल 13,164 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि अभियान में 417 कुख्यात अपराधियों के साथ-साथ 1688 स्थायी वारंटी/उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर रेंज ने सर्वाधिक 4056 स्थानों पर दबिश देकर 79 गंभीर अपराधियों, 579 वारंटियों एवं 20 इनामी और 238 सामान्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)