देश की खबरें | राजस्थान : ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

जयपुर, 14 जुलाई राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से 3.58 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि यह गिरोह एक वेबसाइट के माध्यम से करोड़ों रुपये का ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपियों के पास से नकदी के साथ-साथ दो एटीएम कार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

उनका कहना है कि यह गिरोह ऑनलाइन वेबसाइट पर सट्टे की खाईवाली के लिए प्रतिदिन लाखों का लेनदेन करता था।

पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रसवाड़ा अमर सिंह की ढाणी में छापा मारा। जांच में पता चला कि आरोपी लोगों को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 'फेयर प्ले' वेबसाइट पर क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। वे पीड़ितों से ऑनलाइन पैसे डलवाते थे और फिर ठगी से प्राप्त राशि को अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े 'यूपीआई आईडी' में ट्रांसफर कर लेते।

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों सुखविंदर (22), बलविन्दर उर्फ बब्बू (32) तथा संदीप (20) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)