देश की खबरें | राजस्थान : लापता नाबालिग बेटी की खोज में निकले व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

जयपुर, तीन जुलाई दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में अपनी नाबालिग लापता बेटी की तलाश कर रहे एक व्यक्ति की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।

उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या उस व्यक्ति ने की है जिसने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। नाबालिग कल रात अपने घर लौट आई थी।

पुलिस ने बताया कि नवल सिंह की नाबालिग बेटी रविवार को लापता हो गई थी और वह उसे ढूंढने निकले थे। नवल सिंह को लालसोट थाना क्षेत्र में एक सड़क के पास बेहोश हालत में पाया गया और परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लालसोट थानाधिकारी नाथू लाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था और जब नवल सिंह उसे ढूंढने गए, तो आरोपियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

इसी बीच बीती रात लड़की घर लौट आई।

नत्थू लाल ने बताया “शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम में स्पष्ट होगा। मामले की, सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।''

मृतक के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने लालसोट पुलिस थाने के बाहर एकत्र हो कर मामले में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)