Rajasthan Road Accident: बजरी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौके पर हुयी मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर, 20 फरवरी: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को बजरी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली से एक युवक को कुचले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी लदी थी और इससे एक पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा जिसको लेकर चालक एवं एक युवक के बीच विवाद हो गया.

उन्होंने बताया कि इलाके में एक निर्माणाधीन मकान पर बजरी डालने आई ट्रैक्टर-ट्रॉली से पड़ोसी के घर की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने पीछा कर ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका. उन्होंने बताया कि ट्रॉली ने इस दौरान उपेन्द्र कुमार (22) नामक युवक को कुचल दिया और ट्रॉली लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

पुलिस उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया, "घटना बीना नारायण गेट के पास हुई. उपेन्द्र कुमार (22) को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया. हमने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं." उन्होंने बताया कि परिजन पीड़ित को अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने मौके से भागते समय रेहड़ी-पटरी वालों की दो रेहड़ियों को भी टक्कर मार दी और बाद में उसे एक दीवार से टकरा दिया और मौके से भाग गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)