देश की खबरें | राजस्थान : अलवर में चलती कार में विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार

जयपुर, नौ सितंबर राजस्थान की अलवर जिला पुलिस ने 21 वर्षीय विवाहिता के साथ चलती कार में कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को सदर थाना क्षेत्र की है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कहा, ‘‘पीड़ित महिला ने बताया कि वह बाइक पर अपने पति के दोस्त के साथ सिलीसेढ झील घूमने गई थी। मोटर साइकिल में पेट्रोल खत्म होने पर उसके साथ आया व्यक्ति पेट्रोल पंप चला गया था। पीड़िता सड़क पर अकेली थी। उसने वहां से गुजर रही एक कार से लिफ्ट मांगी जिसमें दो युवक सवार थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी युवक महिला को सुनसान इलाके में ले गये और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। कार दिल्ली नंबर की थी।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)