देश की खबरें | राजस्थान: कार के पेड़ से टकराने पर चार युवकों की मौत, दो घायल

जयपुर, 26 मई श्रीगंगानगर जिले में तेज गति से गुजर रही कार के पेड़ से टकराने से चार युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह हादसा सादुलशहर-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर खेरूवाला गांव के पास रविवार रात हुआ।

सादुलशहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक एएसआई मनीराम ने बताया कि तेज गति से गुजर रही कार (एसयूवी) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

उन्होंने कहा, "दुर्घटना भीषण थी। वाहन के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।"

शुरुआती जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी युवक दोस्त थे और कथित तौर पर वाहन के अंदर शराब पार्टी कर रहे थे।

पुलिस को मिले वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट में घटना से कुछ देर पहले युवकों को शराब पीते और रील बनाते हुए दिखाया गया है।

मृतकों की पहचान वजीर सिंह (30), सुखविंदर सिंह (21), बलविंदर सिंह (18) और कुलविंदर सिंह (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो युवकों सुरेंद्र कुमार (20) और गगनदीप सिंह (20) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ये दोनों कॉलेज में पढ़ते हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से कुछ समय पहले वजीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की थी जिसमें वह शराब की बोतल हाथ में लिए गाड़ी चलाता दिख रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)