Rajasthan: छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रशासन की आपत्ति पर विवाद
हिजाब (Photo Credits ANI)

जयपुर, 11 फरवरी : जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रशासन की आपत्ति पर छात्राओं के परिजन और कॉलेज प्रशासन आमने सामने आ गये. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है.

उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चाकसू के निजी कॉलेज कस्तूरी देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को पांच-छह छात्राओं के हिजाब पहन कर आने पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें ‘निर्धारित ड्रेस कोड’ का पालन करने की हिदायत दी. इस पर छात्राओं और उनके परिजनों ने आपत्ति जताई जिससे कॉलेज प्रशासन और छात्राओं के परिजनों के बीच विवाद हो गया. यह भी पढ़ें : Goa Elections 2022: राहुल गांधी का गोवा चुनाव को लेकर दावा, इस बार हमें ठोस बहुमत मिलेगा

कुमार ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. उन्होंने बताया कि छात्राओं का कहना है कि वे पिछले तीन साल से हिजाब पहन कर कॉलेज आ रही हैं, फिर आज आपत्ति क्यों जताई जा रही है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को ‘ड्रेस कोड’ में आने की नसीहत दी.