जयपुर, 18 दिसंबर राजस्थान के डूंगरपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए अधीक्षण अभियंता के घर की तलाशी में नौ लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है और चार करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डूंगरपुर जिले में जलदाय विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को दो लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी अधीक्षण अभियंता के कोटा स्थित निवास की तलाशी में 9.22 लाख रुपये नकद मिले और 4.16 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ।
उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई जारी है और ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला अलग से दर्ज करेगा।
मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी कछवाहा को मंगलवार को परिवादी से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने उसके कोटा स्थित आवास की तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि तलाशी में परिवादी से पहले बतौर रिश्वत लिए गए एक लाख रुपये सहित कुल 9.22 लाख रुपये नकद और 4.16 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
मेहरड़ा के अनुसार, आरोपी के घर से 1.87 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी और बचत पत्र, 1.16 करोड़ रुपये कीमत के दो भूखंड के दस्तावेज और 88.32 लाख रुपये की राशि बैंक खातों में जमा होने के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)