कोलकाता, 15 नवंबर कुणाल सिंह राठौड़ की 75 गेंद में 70 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली को 52 रन से शिकस्त दी।
कम स्कोर वाले इस मैच में 218 रन पर ऑल आउट होने के बाद राजस्थान ने दिल्ली की पारी को 166 रन पर समेट दिया। टीम के लिए अनिकेत चौधरी और कमलेश नागरकोटी ने तीन-तीन जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट लिये। स्पिनर राहुल चाहर और रवि बिश्नोई ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर राजस्थान ने सात रन पर दो विकेट गंवा दिये। अभिजीत तोमर (33), महिपाल लोमरोर (35) और कप्तान अशोक मनेरिया (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये राठौड़ ने 75 गेंद में 70 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की आधी टीम 15वें ओवर तक पवेलियन लौट गयी थी। शशांक वशिष्ठ ने 51 गेंद में 60 रन की पारी खेल टीम की उम्मीद जगाई लेकिन 38वें ओवर में उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी 42.1 ओवर में सिमट गयी।
ग्रुप के अन्य मैचों में कर्नाटक ने झारखंड को 107 रन पर आउट करने के बाद छह विकेट से जीत दर्ज की।
विदर्भ ने सिक्किम को सात विकेट से हराया। असम ने मेघालय पर 164 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)