उदयपुर, 22 सितंबर राजस्थान के उदयपुर में वन विभाग, सेना, पुलिस के सघन तलाशी अभियान के बावजूद आदमखोर तेंदुए को नहीं पकड़े जाने पर लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
झुंझुनू जिले में रविवार को एक तेंदुआ सड़क पर दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
सीसीटीवी फुटेज में वाहनों की आवाजाही के बीच तेंदुआ गुढ़ा गोरजी-झुंझुनू रोड पार करते हुए दिखाई दे रहा है।
उदयपुर में हाल ही में गोगुंदा में कथित तौर पर तीन लोगों को मारने वाले आदमखोर तेंदुए की तलाश शनिवार को तेज हो गई और उसे पकड़ने के लिए सेना की एक टीम को लगाया गया।
हालांकि तेंदुए का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उदयपुर के एक वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन और कैमरा का इस्तेमाल किया गया लेकिन तेंदुए की हरकत को कैद नहीं किया जा सका।
सेना के जवानों, पुलिस और वन विभाग की टीमों ने रविवार को तलाशी अभियान जारी रखा।
उदयपुर के उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि हमने विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाए हैं, लेकिन अभी तक तेंदुए का कोई संकेत नहीं मिला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)